कीर्ति आज़ाद के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत

भाजपा छोड़ कई नेताओ की संभावना कांग्रेस में आने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म कर जाती हैं। कई भाजपा नेता वर्तमान भाजपा में अपने आपको उपेक्षित अनुभव कर रहे हैं . इनमे से कुछ नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ चुके हैं। कीर्ति आज़ाद ने पहले भी अपनी भाजपा सरकार पर हमले बोले हैं. उन्होंने ही दिल्ली के किर्केट बोर्ड में अरुण जेटली की भूमिका पर सवाल उठाये थे।
भाजपा से सांसद कीर्ति आजाद ने हाल ही में राहुल गांधी के भाषण की काफी ज्यादा तारीफ की। साथ ही मीडिया को इस बात के संकेत दिए कि वह जल्द ही भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री रह चुके हैं. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह कांग्रेस के एक दिग्गज नेता थे। कीर्ति आजाद ने राहुल गांधी को एक अच्छा नेता बताया। वही उन्होंने यह भी कहा कि किसी राष्ट्रीय पार्टी से ही 2019 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ के पुल बांधना शुरू कर दिए।