बसंत पंचमी के बाद विदा होने के आसार; अगले आठ दिन सुबह और रात में हल्की सर्दी बनी रहेगी

सर्दी अब ढलान पर है। बसंत पंचमी के बाद सर्दी लगभग विदा हो जाएगी। कुछ दिन सुबह और रात को हल्की सर्दी का अहसास हाेगा। दरअसल, अब तेज धूप निकलने लगी है। पहाड़ों में बर्फबारी का असर भी कम होने लगा है। पिछले वर्ष 22 फरवरी से सर्दी ने विदाई ली थी। रात का तापमान 12 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। ऐसा हाेने पर ही मौसम विभाग सर्दी की विदाई हाेना मानता है।

सोमवार को उत्तरी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा। जबकि दिन में तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 84 फीसदी रही। जबकि शाम की आर्द्रता 41 फीसदी रही।

रात में रहेगी हल्की सर्दी

अब धीरे-धीरे दिन और रात दोनों तापमान बढ़ेंगे। 20 फरवरी के बाद रात का पारा 12 डिग्री के पार पहुंच सकता है। फरवरी के अंत तक केवल सुबह और रात के समय हल्की सर्दी का अहसास लोग करते रहेंगे।
-एके शुक्ला, मौसम वैज्ञानिक