पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गोला का मंदिर से गिरफ्तार किया, एक आरोपी फरार
ग्वालियर. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या के तार ग्वालियर से जुड़े है। शनिवार की सुबह नोएड़ा पुलिस ग्वालियर पहुंची, पुलिस को दो लोगों की तलाश थी जिसमें से एक को पुलिस ने गोला का मंदिर सैनिक कालोनी से हिरासत में लिया है जबकि एक अन्य युवक की तलाश जारी है।
नोएड़ा पुलिस शनिवार की सुबह ग्वालियर पहुंची
ज्ञात हो कि नोएड़ा में अल्फा सेक्टर के आई-24 में रहने वाले नरेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। मृतक वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी है। हाई प्रोफाइल केस होने के कारण इस मामले में जांच के लिए चार टीमें गठित की गई है। जांच के दौरान इस मामले में ग्वालियर के दो लोगों के नाम भी सामने आए इसलिए नोएड़ा पुलिस शनिवार की सुबह ग्वालियर पहुंची। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नोएड़ा पुलिस गोला का मंदिर स्थित तलाश जारी है।
हत्या के बाद शव को बेसमेंट में कपडों के गट्ठर के नीचे छिपाया
बदमाशों ने नरेंद्र नाथ की हत्या करने के बाद उनके शव को बेसमेंट में कपडों के गट्ठर के नीचे छिपा दिया था साथ ही टेप से उनके हाथ पैर व मुंह बांध दिया था जबकि सुमन नाथ का शव ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पड़ा मिला था। सुमन नाथ का गला दबाया गया था साथ ही उनके सीने के पास गोली लगने के निशान भी मिले थे।