BJP से नाराज़ ममता ने की सुषमा-राजनाथ की तारीफ, कहा- आलू और चिप्स बराबर नहीं होते

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC की दूसरे और फाइनल ड्राफ्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी BJP और बाकी विपक्षी दलों के बीच खींचतान तेज हो गई है. NRC की दूसरी लिस्ट में 40 लाख लोगों का नाम नहीं होने पर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद की है.
हालांकि, ममता बनर्जी ने बीजेपी के विभिन्न नेताओं में अंतर का जिक्र करते हुए कहा, "मैं नहीं कह रहीं हूं कि सभी लोग खराब हैं. सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह अच्छे हैं. आलू और आलू चिप्स बराबर नहीं हो सकता."
ममता ने मंगलवार देर शाम गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान टीएमसी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की असहिष्णुता वाली राजनीति स्वीकार नहीं की जाएगी. विपक्ष एकजुट होकर 2019 में सत्तासीन दल को हराएगा. टीएमसी नेता ने बताया कि वह बुधवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मिलेंगी.
राजनाथ सिंह ने ममता से कहा कि असम में एनआरसी को अपडेट करना पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और कानूनी प्रक्रिया है. उन्होंने ममता को भरोसा दिलाया कि एनआरसी प्रक्रिया में किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा. सभी को पर्याप्त मौका दिया जाएगा.