प्लास्टिक के पाइपों में लगी से 3 किमी दूर तक दिखाई दे रहा था धुंआ, आग से मंदिर के कांच चटके
ग्वालियर. भिण्ड के कीर्ति स्तम्भ मंदिर के पीछे पानी के पाइप के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे अचानक आग लग गयी। यह आग इतनी जबरदस्त थी कि इसका धुआं 3 किमी दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था। आग पर काबू पाने के लिये भिण्ड नपा की 3 फायर ब्रिगेड के अलावा अकोड़ा, फूप, मालनपुर और मेंहगाव से भी फायर ब्रिगेड कॉल की गयी थी। लगभग 2.30 घंटे में 7 फायर ब्रिगेड ने 40 से अधिक चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया गया। टाटा कंपनी के एचआर आनंद द्विवेदी के मुताबिक आगजनी मं 2 करोड़ से ज्यादा की हानि हुई हैं। भिण्ड में अगर फोम फायर ब्रिगेड होती तो आग पर नियंत्रण किया जा सकता था।
मंदिर के कांच चटक गये आग की आंच से
पानी के पाइपों में लगी जबरदस्त आग की तेज लपटों से कीर्ति स्तम्भ मंदिर के पीछे की ओर के कांच भी चटक गये, मंदिर की बाउण्ड्रीवॉल की दीवार में भी नुकसान होना बताया जा रहा है। वजह यह थी कि आग की शुरूआत मंदिर की दीवारों की ओर से ही हुई थी।
षडयंत्र है आग लगना
शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम का टाटा कंपनी अगस्त 2018 में शुरू हुए काम कोइस इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा किया जाना था। लेकिन लगभग 70 किमी की पाइप लाइन जलने केबाद अब इस प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।