मोदी सरकार के बजट में इस बार मप्र को अधिक सौगातें मिलने की उम्मीद

भोपाल. कोरोनाकाल के चलते कई काम ठप पड़ गए कई लोग बेरोजगार हो गए देश की अर्थ व्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा था। इन समस्याओं से जूझते हुए इस बार मोदी सरकार के केंद्रीय बजट पर सभी की निगाह लगी हुई है। इस बार मप्र को अधिक सौगातें मिलने की उम्मीद जागी है। सिंधिया ने इस संबंधमें वित्त आयोग को पत्र लिखकर फंड आवंटित करने का अनुरोध किया है। 29 जनवरी को संसद में बजट सत्र की शुरूआत होगी। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट प्रस्तुत करेंगी। सीतारमण का यह तीसरा बजट है।

मोदी सरकार के इस बजट में मध्य प्रदेश को अनेक सौगातें मिलने की उम्मीदें है। भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश के राज्सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसकी उम्मीदें बढ़ा दी है क्योंकि सिंधिया ने पिछले साल 8 अगस्त 2020 को 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को पत्र लिखकर कई विकास कार्यों के लिए इस वर्ष के बजट में फंड आवंटित करने का अनुरोध किया था उसी पत्र को सिंधिया ने एक बार फिर बजट से तीन दिन पहले 28 जनवरी को दोबारा शेयर