आईएएस अधिकारी टी धर्माराव की मौत के 7 वर्ष के बाद दोनों बेटों 1 करोड़ रूपये का मुआवजा देगा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी
भोपाल. राजधानी की एक विशेष अदालत ने सड़क दुर्घटना में मारे गये आईएएस अधिकारी टी धर्माराव के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिये जाने के आदेश दिये हैं। राजधानी में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की पीठासीन अधिकारी कविता वर्मा ने यह आदेश दिये हैं। मृतकों की ओर से अदालत में मामला पेश करने वाले एडवोकेट एलबी यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश के चलते नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड उक्त राशि का भुगतान करना होगा।
आपको बता दें कि मप्र के 3 अधिकारी टी. धर्माराव, अशोक अवस्थी और शिवेन्द्रसिंह दम्पति वर्ष 2013 को लेह घूमने गये थे इस बीच सड़क दुर्घटना में धर्माराव उनकी पत्नी विद्याराव और शिवेन्द्र सिंह की पत्नी कुमुद सिंह की मौत हो गयी थी। जबकि अशोक अवस्थी उनकी पत्नी मंजरी अवस्थी तथा शिवेन्द्र सिंह घायल हुए थे।
अदालत में 3 करोड़ का दावा पेश किया
इस दुर्घटना में इनवो कार चालक की भी मौत हो गयी थी। दुर्घटना के समय धर्माराव लघु उद्योग निगम में बतौर एमडी पदस्थ थे। इस मामले में मृतकों एवं गंभीर रूप से घायलों के परिजनों की ओर से एडवोकेट एलबी यादव ने दुर्घटना दावा अधिकरण में मामला पेश किया था। दुर्घटना में मारे गये धर्माराव की ओर से क्षतिपूर्ति में 3 करोड़ रूपये की राशि का दावा अदालत में पेश किया गया था।
1 करोड़ रूपये की राशि देने के आदेश
सभी मामलों में सुनवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी कविता वर्मा ने धर्माराव की दुर्घटना में मौत के मामले में उनके दोनों बेटों को एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि दिये जाने के आदेश दिये है। अदालत ने गंभीर रूप से घायल मंजरी अवस्थी को 8 लाख 81 हजार रूपये का मुआवजा दिये जाने की भी आदेश दिये हैं। वहीं मृतिका कुमुद सिंह के परिजनों को 5 लाख 57 हजार रूपये की राशि दिये जाने के आदेश दिये हैं।
क्या है पूरा मामला
लेह में सड़क दुर्घटना में मारे गये आईएएस अधिकारी टी धर्माराव के परिजनों की ओर से एडवोकेट एलबी यादव ने अदालत में दुर्घटना दावा का मामला पेश किया था, मामले के अनुसार 13 जून 2013 की सुबह 10.30 बजे विद्याराव अपने पति टी धर्माराव और परिचित कुमुद सिंह, शिवेन्द्र सिंह, अशोक अवस्थी और मंजरी अवस्थी के साथ इनोवा कार नम्बर जेके10-6773 मंे बैठकर लेह से खारदुंगला रोड इंडिया गेट के पास तक पहुंचे ही थे कि ड्रªयवर ने काफी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार को 300 फीट गहरी खाई में नीचे गिरा दिया था। जिसमें बैठे कार सवारों की मौत हो गयी।