ठाटीपुर के निवासी शुक्रवार को चीफ सेकेट्री इकबाल सिंह बैस से मिलने भोपाल जाएंगे
ग्वालियर. ठाटीपुर के सरकारी मकानों में रहने वाले लोग अब चीफ सेकेट्री इकबाल सिंह बैस से मिलने के लिए कल शुक्रवार को भोपाल रवाना होंगे। ठाटीपुर में रहने वाले लोग चीफ सेकेट्री से मकानों को खाली करने के लिए पांच माह का समय मांगेंगे।
मकान खाली करने के लिए 2 माह का समय बहुत कम
ठाटीपुर में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा सरकारी मकान में रहने वालों को मकान खाली करने के लिए सिर्फ दो माह का समय दिया गया है। यह बहुत ही कम है इतने कम समय में मकान की तलाश करना संभव नहीं है। लोगों ने कहा कि उनके बच्चे ठाटीपुर के आस-पास ही स्कूलों में पढ़ते है इसलिए वे ठाटीपुर के आस-पास ही मकान तलाश रहे है। ठाटीपुर में रहने वाले लोग तिघरा के पास साड़ा जाने का विरोध कर रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि साड़ा क्षेत्र शहर से काफी दूर है ऐसे में बच्चों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
1047 मकानों की होगी तुड़ाई
ठाटीपुर में 1047 मकानों की तुड़ाई की जानी है इन मकानों में करीब 5235 लोग रहते है। मकान खाली करने पर इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते प्रशासन ने बैरक और ठाटीपुर में बने बंगलों पर लाल निशान लगा दिए है। इसके चलते यहां रहने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है हालांकि प्रशासन द्वारा कुछ कर्मचारियों को शास्त्री नगर में शिफ्ट किया जाएगा।