व्यापार मेले में तैयारियां शुरू, झूला के साथ खान-पान सेक्टर में भी आमद

ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर भले ही अभी तक कोई आदेश जारी न हुआ हो, लेकिन व्यापारियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनप्रतिनिधियों से लगातार चल रही बातचीत के बाद जहां झूला सेक्टर में कारोबारियों ने झूले लगाने का काम शुरू कर दिया है, तो खानपान सेक्टर में भी दुकानदारों की आमद शुरू हो गई है।

हालांकि दुकानें लगने का काम अभी धीमा है। पिछले दो-तीन दिनों से मेला परिसर में दुकानदारों को हलचल बढ़ गई है। लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने लगे खादी मेले में दूसरे प्रांतों से आए कारोबारी मेले में इंतजार में हैं। दुकानों का आवंटन शुरू होते हुए वे अपनी दुकानें वहां शिफ्ट करना शुरू कर देंगे।

बाहर के कारोबारियों को मेले की सूचना भेजने की तैयारी

मेले में हर साल 3500 छोटे-बड़े दुकानदार व्यापार करते हैं और इनमें ग्वालियर के अलावा मप्र के दूसरे शहरों से व उप्र, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, बिहार, झारखंड से भी व्यापारी आते हैं। ऐसे दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा सूचना भेजने की तैयारी चल रही है।
मेले में 1300 पक्की दुकानें और 600 चबूतरे हैं जिनमें से 700 दुकानों की बुकिंग पिछले साल हो गई थी। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार शासन स्तर पर मेले की तारीख घोषित होने के साथ ही दुकान आवंटित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।