राज्यसभा सांसद सिंधिया ने 5 लाख रुपए का चेक दिया

भगवान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण के लिए समाज आगे आ रहा है। इसके लिए राशि देकर सभी अपना सहयाेग दे रहे हैं। निधि संग्रह महाभियान पूरे देश के साथ ग्वालियर महानगर में भी चल रहा है। सोमवार को भी सामाजिक कार्यकर्ताओं की टोलियां महानगर में निकलीं। थाटीपुर में मातृशक्ति ने निधि संग्रह के लिए स्कूटी रैली निकाली। रैली का शुभारंभ अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी विश्वे ताई ने किया।

इन्होंने दी सहयोग राशि: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख रुपए एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा 1.50 लाख रुपए का चेक दिया। इसी तरह मुख्यमंत्री के ओएसडी बीएम शर्मा ने सहयोग राशि दी। अयोध्या में राम मंदिर कारसेवा में शहीद हुए स्व. दिनेश कुशवाह जी की माताजी ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी।