मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर युवक से नकदी लूटी
ग्वालियर। अब लुटेरों ने वारदात का तरीका बदल लिया है। वो पहले मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर लोगों को रोकते हैं और उनकी तलाशी के नाम पर रुपए लूट कर भाग जाते हैं। बीते दो दिन में बदमाशों ने दो वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों ही वारदात कंपू इलाके में हुई हैं। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
कंपू थाना क्षेत्र के पिछोरो की पहाडिय़ा निवासी शहजाद खान पुत्र निसार खान निजी फर्म में काम करता है। रविवार को वह किसी काम से शहर से बाहर गया था। सोमवार दोपहर में घर वापस लौट रहा था । अभी वह कम्पू बिजलीघर के सामने पहुंचा था कि तभी बाइक सवार दो युवक आए और उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही युवक उससे विवाद करने लगे।
तलाशी में निकाले रुपए और भाग गए
शहजाद ने विवाद से बचने के लिए अपनी तलाशी लेने के लिए कहा। इस पर दोनों युवक उसकी जेब की तलाशी लेने लगे और जेब में रखे 2200 रुपए निकाल ले गए। जाते समय बदमाश धक्का दे गए। पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
एक दिन पहले इसी तरह हुई थी लूट
डबरा निवासी महेश कुमार दो दिन पहले अपनी पत्नी का उपचार कराने आए थे और पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट लाते समय रविवार दोपहर उन्हें बाइक सवार ने रोका और मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उनकी जेब से 12 हजार रुपए लूट ले गया था।