वीडी शर्मा ने तलब किया विधायक नारायण ने कहा विंध्य प्रदेश नहीं दिया तो गांव से भोपाल तक जनआंदोलन खड़ा करेंगे

सतना. मैहर सीट से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग जाते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए अलग विंध्य प्रदेश की अपनी मांग दोहराई। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें राजधानी भोपाल तलब किया इसके बाद माना जा रहा था कि मैहर विधायक पार्टी लाइन फॉलो करेंगे लेकिन उन्होंने मन में कुछ अलग ठान रखी है।

गांव से भोपाल तक जन आंदोलन खड़ा करेंगे

वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद सतना लौटने पर उन्होंने उचेहरा की एक सभा में कहा कि पार्टी छोड़ हर व्यक्ति प्रमोशन चाहता है। हम सपा में थे, कांग्रेस में गए तो प्रमोशन मिला। हम नया विंध्य प्रदेश बनाने को नहीं बोल रहे हमारा पुराना विंध्य प्रदेश ही वापस किया जाए, नारायण त्रिपाठी ने शिवराज सरकार को चेतावनी दे डाली कि अपनी मांग को लेकर वह गांव से भोपाल तक जन आंदोलन खड़ा करेंगे और अपना विंध्य प्रदेश लेकर रहेंगे।