साइंस कॉलेज में छात्रों ने हंगामा कर प्राचार्य कक्ष में धरना दिया

साइंस कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर छात्राें ने हंगामा कर दिया। छात्र अपनी मांगों के लेकर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे, यहां पर छात्रों को अपनी मांगों पर सुनवाई न होने की आशंका हुई तो उन्होंने प्राचार्य कक्ष में धरना शुरू कर दिया। हंगामा ज्यादा न बढ़ जाए इसलिए स्टाफ ने झांसी रोड थाने को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, यहां पर प्रभारी प्राचार्य बीपी सिंह ने छात्रों को नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद छात्र यहां से हटे।

एनएसयूआई की साइंस कॉलेज इकाई के अध्यक्ष वंश माहेश्वरी नेतृत्व में छात्र विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। प्राचार्य कक्ष में ज्ञापन देने के दौरान छात्रों और प्रभारी प्राचार्य श्री सिंह के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में धरना शुरू कर दिया। यह लगभग डेढ़ घंटे तक चला। हालात न बिगड़ें इसलिए पुलिस भी बुला ली गई। इसके बाद प्रभारी प्राचार्य तथा छात्रों के बीच बातचीत हुई और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही छात्र यहां से हटे।