ग्वालियर में बाजार जा रही नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी फरार
ग्वालियर. बाजार जा रही नाबालिग बच्ची के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया, आरोपियों में एक बच्ची का रिश्ते में फूफा बताया जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिलसिलेवार जांच कर रही है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गिरवाई थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरी की रहने वाली रानी (14 वर्ष) अपने रिश्तेदार के घर बीते रोज वीरपुर बांध आई थी। बीती रात को वह सामान लेने के लिए बाजार गई थी। इस दौरान उसे रास्ते में उसे रिश्ते में फूफा लगने वाले राजकुमार परिहार व उसके दोस्त प्रदीप रावत व राकेश बघेल मिले। ये तीनों भी शिवपुरी जिले के सिहोर और करैरा के रहने वाले है। इन तीनों ने नाबालिग को अपने पास बुलाया और कहा कि उसे वह वापस करैरा ले जाने आए है। उनकी बातों में आकर नाबालिग साथ चल दी इसके बाद तीनों पास के ही अमर मैरिज गार्डन में ले गए। यहां तीनों ने नाबालिग के साथ मारपीट कर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया इसके बाद धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। मां देर रात पुलिस के पास नाबालिग को लेकर पहुंची। यहां उन्होंने पूरी घटन की जानकारी दी इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ रेप, मारपीट और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। तीनों आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले को लेकर शंकास्पद भी है ऐसे में नाबालिग व उसके मां के बयानों की कड़ी से कड़ी जोड़कर पड़ताल की जा रही है।