निजामुद्दीन से यशवंतपुर के बीच 14 से बुधवार-शुक्रवार को छोड़ रोज चलेगी ट्रेन

निजामुद्दीन से यशवंतपुर के बीच 14 जनवरी से ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 06250 निजामुद्दीन से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर रोज चलेगी। निजामुद्दीन से यह ट्रेन सुबह 8:20 बजे रवाना होगी। ग्वालियर सुबह 11:43 बजे आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 06249 सोमवार से चलने लगेगी। ये ट्रेन यशवंतपुर से दोपहर 12:45 बजे रवाना हाेकर मंगलवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में रोज चलेगी। ग्वालियर सुबह 4:03 बजे आएगी।

वहीं ट्रेन नंबर 02177 का संचालन एक फेरे के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बीते रोज नई दिल्ली के लिए किया गया। ये ट्रेन मंगलवार को ग्वालियर रात 9:54 बजे आएगी और 2 मिनट के स्टाॅपेज के बाद दिल्ली रवाना हो जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने के बाद शेड्यूल जारी किया है। इससे अंचल के यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके।

15 से चल सकती है उत्कल एक्सप्रेस

21 मार्च से रद्द चल रही उत्कल एक्सप्रेस को रेलवे फिर से चलाने की तैयारी कर रहा है। इस ट्रेन के रद्द होने से ग्वालियर के यात्री हरिद्वार नहीं जा पा रहे। हरिद्वार में इस साल कुंभ मेला भी है, जिसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार पूरी से हरिद्वार चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस 15 जनवरी से चल सकती है। हालांकि अभी अधिकृत रूप से इसका शेड्यूल झांसी मंडल तक नहीं पहुंचा है।

स्पेशल ट्रेन अमृतसर नहीं अंबाला जाएगी

नए कृषि बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहे हैं। इससे यात्री ट्रेन प्रभावित हो रही हैं। मंगलवार को कोरबा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अंबाला तक ही जाएगी। यह ट्रेन अमृतसर नहीं जाएगी।