इमरान की लहर में हाफिज सईद-बिलावल भुट्टो का पत्ता साफ

पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए बुधवार को हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती में गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी बढ़त बनाए हुए है। जबकि, जेल में बंद नवाज शरीफ की पार्टी ने इसमें भारी अनियमिता का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए परिणाम आने में देरी के लिए तकनीकी कारणों को जिम्मेदार बताया है। इमरान खान खेमे को चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है लेकिन नेशनल एसेंबली में पूर्ण बहुमत से अभी दूर दिख रहा है।