इलाके में रंगदारी के चलते एक युवक को सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस को पता ही नहीं चला

गुरुवार सुबह सड़क पर खुलेआम मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग एक युवक को घेरकर लाठी-डंडों से जमकर पीट रहे हैं। यह वीडियो एक दिन पहले गोला का मंदिर बैंक कॉलोनी का बताया जा रहा है। मारपीट का कारण भी इलाके में रंगदारी को लेकर हुआ विवाद है। पुलिस इस मामले से खुद को अंजान बता रही है। वीडियो में दिखने वाले युवकों की पहचान हो गई है। अब पुलिस को किसी के शिकायत करने का इंतजार है।

सोशल मीडिया पर आया एक वीडियो गुरुवार को काफी वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवक जिस तरह से एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं उससे यह वीडियो काफी चर्चित हो रहा है। वीडियो के बारे में पड़ताल करने पर पता लगा है कि यह गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित बैंक कॉलोनी का है। इसमें जो युवक पिट रहा है उसका नाम सुमित सिंह है। उसका अपने ही पड़ोसी अरुण चौहान से कुछ समय पूर्व विवाद हुआ था। क्षेत्र में रंगदारी को लेकर हुए इस विवाद का बदला लेने अरुण, उसके भाई, पिता समेत अन्य युवकों ने सुमित पर बुधवार शाम हमला कर दिया। हमला उस समय किया जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर एक साथी के साथ खड़ा था। तभी वहां यह लोग पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर सुमित को पीटा गया। यह पूरा घटनाक्रम घटना स्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और इसे गुरुवार को वायरल किया गया है। जबकि गोला का मंदिर थाना प्रभारी संतोष सिंह का कहना है कि उनको इस वीडियो की जानकारी नहीं है। पुलिस के पास कोई फरियादी भी नहीं पहुंचा है।