सीएम ने दोपहर में सीएस से कहा- बहुत हो गया, अब इनकी छुट्टी करो, शाम को निगम कमिश्नर संदीप माकिन को हटा दिया
ग्वालियर में स्वच्छता की खराब स्थिति के कारण सीएम ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल, वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर गए ईकोग्रीन से आए सफाई कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर शहर में जगह-जगह कचरा फैलाया जा रहा है।
इस कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी का सामना निगमायुक्त संदीप माकिन को करना पड़ा। सीएम ने वीसी में निगमायुक्त की छुट्टी करने को कहा और शाम को उन्हें ग्वालियर से हटाकर भाेपाल मंत्रालय में उपसचिव बना दिया गया। फिलहाल कोई नई पोस्टिंग नहीं हुई है। तीन दिन पहले ही सीएम ने स्वच्छता में ट्रॉफी मिलने पर ग्वालियर की सराहना की थी।
ग्वालियर में चाैथे दिन भी सफाई का कचरा
चार दिन से लगातार हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों ने सोमवार को भी दौलतगंज, कंपू, आमखो, गुड़ागुड़ी का नाका, सिटी सेंटर, पड़ाव, मुरार, हजीरा व कोटेश्वर रोड क्षेत्र की सड़कों और बाजारों में कचरा फेंका। सुबह सात बजे महाराज बाड़ा पर एकत्र होने के बाद कर्मचारी अलग-अलग दलों में विभिन्न क्षेत्रों में रवाना हुए। उन्होंने यहां काम कर रहे निगम के सफाई कर्मियों का काम बंद कराया और उनसे हड़ताल में समर्थन देने का आग्रह किया।
अब धरने की तैयारी: वेतन की मांग काे लेकर सफाई कर रहे कर्मचारी मंगलवार को विराेध प्रदर्शन के साथ धरना देने की भी तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि धरना स्थल पर निगम अफसरों को बुलाकर चर्चा की जाएगी।
कटनी एसपी को भी हटाया
अवैध उत्खनन के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी एसपी ललित शाक्यवार को हटा दिया है। कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में इस मामले में जब सीएम ने कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से पूछा कि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है तो उन्होंने बताया कि मुझे तो ज्वाइन किए अभी एक महीने ही हुआ है।
सीएम ने कहा कि कटनी और बालाघाट माइनिंग के नाम पर जाने जाते हैं। इसके बाद भी अवैध उत्खनन पर इन जिलों में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई न होना ठीक नहीं है। इसके बाद उन्होंने कटनी एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।