रघुपति राघव राजा राम, मोदी सरकार को सन्मति दे भगवान- मितेन्द्र दर्शन सिंह

ग्वालियर. फूलबाग उद्यान स्थित गांधी प्रतिमा के सामने भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व मैं मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि के काले कानून का विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी की विचारधारा के अनुसार मोदी सरकार को सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा रघुपति राघव राजा राम, मोदी सरकार को सन्मति दे भगवान। जिस से आज होने वाली सरकार और किसानों के बीच होने वाली बातचीत से पूर्व सरकार को सधबुद्धि आए । सरकार कृषि के 3 काले कानून वापस ले व न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी दे ताकि इस कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बेठे हुए देश के अन्नदाता अपने घर की तरफ वापसी कर सकें।

इस अवसर पर कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल, महाराज सिंह पटेल, वीर सिंह तोमर, पप्पन यादव, लतीफ़ खान मल्लू, हेवरण कंसाना, रुचि गुप्ता समेत सेकड़ों की संख्या मैं कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।