यात्री बढ़े तो बेंगलुरु के लिए 90 सीटर विमान आया; कोलकाता से ग्वालियर 67 यात्री आए

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ग्वालियर से बढ़ने लगी है। यह अच्छी खबर इसलिए है, क्योंकि कोरोनाकाल स्पाइसजेट की फ्लाइट फुल होकर चल रही है। रविवार को ग्वालियर से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण 78 की जगह 90 सीटर विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड किया। बेंगलुरु से ग्वालियर 74 यात्री आए तो ग्वालियर से 96 यात्रियों ने उड़ान भरी।
वहीं कोलकाता से ग्वालियर 67 यात्री आए, जबकि ग्वालियर से 78 यात्री गए। एयरपोर्ट के निदेशक वसीम अहमद अंसारी का कहना था कि जब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तो 90 सीटर विमान आता है। 90 सीटर विमान में ज्यादा यात्रियों की बैठाने की क्षमता रहती है। इसके लिए लगेज कम कर दिया जाता है।