मीटरों में लगेगी सिम-नहीं आयेगा आंकलित खपत का बिल, बिजली विभाग में मीटरों में करने जा रहा है बदलाव

भोपाल. ऊर्जा विभाग ने बिजली की बिलिंग और रीडिंग सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है विभाग ने उपभोक्ताओं की 3 कैटेगरी बनाई है। शहर के 3 लाख उपभोक्ताओं के यहां वाले स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। इन स्मार्ट मीटरों में सिम लगी रहेगी। मीटर में लगी सिम के माध्यम से बिजली कंपनी के सर्वर तक ऑटोमैटिक तरीके रीडिंग पहुंच जायेगी।
इन उपभोक्ताओं को ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर बिल भेजे जायेंगे। मीटर में लगी सिम के माध्यम से बिजली कंपनी के सर्वर तक अपने आप रीडिंग पहुंच जायेगी। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव के संजय दुबे ने बताया कि मार्च से मीटरों में सिम लगाने का काम शुरू हो जायेगा। जहां इलाकों में रीडर ही रीडिंग लेंगे।
जिन क्षेत्रों में चोरी नहीं होती है वहां लगेंगे स्मार्ट मीटर
जिन इलाकों में बिजली चोरी नहीं होती है वहां पर उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। इसमें अधिकतर नये शहर के हिस्से शामिल किये जायेंगे। एक मीटर की कीमत लगभग 15 हजार रूपये हैं।
यहां पर नहीं लगायेंगे मीटर
10 किलोवॉट अधिक बिजली वाले उपभोक्ताओं के यहां पर मीटर नहीं लगेंगे। इनके मीटरों की ऑटोमैटिक रीडिंग (एएमआर) होगी। मॉडम के माध्यम से जोन ऑफिस के सर्वर में खपत दर्ज हो जायेगी।