नए साल पर शुरू होगा प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर; एक समय में खड़ी हो सकेंगी 80 से 100 कारें

शहर में जल्द ही लोगों को ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। पर्यटन विभाग प्रदेश का पहला ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर (कार में बैठकर फिल्म देखना) शुरू करने जा रहा है, जो श्यामला हिल्स स्थित होटल लेक व्यू रेसिडेंसी में होगा।
30X70 की स्क्रीन और हाईटेक साउंड लगेगा
होटल लेक व्यू रेसिडेंसी परिसर के 80 हजार वर्ग फीट एरिया में थिएटर का संचालन होगा। 30X70 की स्क्रीन और कार के नजदीक हाईटेक साउंड के साथ रेडियो फ्रीक्वेंसी, हेडफोन या फिर स्पीकर इंस्टॉल किए जाएंगे, ताकि लोग बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ फिल्म का आनंद ले सकें।
एप से बुकिंग
शो की बुकिंग एप के जरिए करना होगी। एक शो की कीमत 200 से 300 रुपए होगी। एक समय में यहां 80 से 100 कारें खड़ी होंगी। कार में 3-4 लोग ही बैठ सकेंगे।
स्पेशल स्क्रीनिंग भी
ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग भी करा सकेंगे। इसके लिए लगभग 40 से 50 लोगों के ग्रुप शो के संचालन के लिए अलग से बुकिंग कराना होगी।