राज्य कर विभाग की जद में एक और बीएसएनएल ठेकेदार आया

राज्य कर विभाग की एंटी एवेजन विंग ने सोमवार को बीएसएनएल में ठेके लेने वाली बिरला नगर स्थित फर्म सक्सेना ट्रेडिंग कंपनी पर कार्रवाई की। आठ दिन में विभाग की लगातार यह दूसरी कार्रवाई है जिसमें बीएसएनएल ठेकेदार के यहां छापा डाला गया है। इससे पहले 21 दिसंबर को बीएसएनएल में ठेके लेने वाली गोला का मंदिर की फर्म जय श्रीराम ट्रेडर्स पर कार्रवाई की गई थी।

कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक तौर पर फर्म संचालक ने टैक्स के 22 लाख रुपए जमा कर दिए हैं। अधिकारी अभी और टैक्स-पेनाल्टी की गणना कर रहे हैं। छापे के लिए इंदौर भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त यूएस बैस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। फर्म सक्सेना ट्रेडिंग कंपनी के संचालक श्याम मोहन सक्सेना हैं। एंटी एवेजन विंग ने इनके निवास और कारोबारी स्थान बिरला नगर लाइन नंबर तीन पर सुबह 11.00 बजे कार्रवाई शुरू की जो रात तक जारी रही।

जानकारों के अनुसार फर्म संचालक द्वारा बीएसएनएल के साथ अन्य विभागों में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर काम किया जाता है। इसके द्वारा अपनी फर्म का नियमानुसार रिटर्न व टैक्स जमा नहीं किया था। यही आधार छापे का कारण बना। छापे में फर्म के विभिन्न दस्तावेज मिले हैं। इसके आधार पर टैक्स और पेनाल्टी की गणना की जाएगी।