नए साल के पहले दिन निकाली जाएगी मां लक्ष्मी की 5100 फीट लंबी चुनरी यात्रा

नए साल के पहले दिन शहर में मां लक्ष्मी की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान 5100 फीट लंबी चुनरी को श्रद्धालु थामेंगे। चुनरी यात्रा का शहर की 51 सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं इसका स्वागत करेंगी। चुनरी यात्रा महाराज बाड़ा स्थित मां लक्ष्मी की प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू होगी। यात्रा को निकाले जाने के पीछे उद्देश्य नई साल का स्वागत भारतीय पद्धति से करने का है। यात्रा के दौरान मां लक्ष्मी की प्रतिमा फूलों से सजे डोले में रहेगी।
अग्रवाल समाज द्वारा निकाली जा रही इस चुनरी शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह शहर की 51 सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। यह निर्णय अग्रवाल परिचय सम्मेलन की सिटी प्लाजा में आयोजित बैठक में लिया गया। यहीं पर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि चुनरी शोभायात्रा में 5100 फीट लंबी चुनरी मां लक्ष्मीजी को समर्पित की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नीलम शाह, प्रदेश अध्यक्ष मालती गोयल, अनिल गर्ग, दिलीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश सिंघल, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
ये संस्थाएं करेंगी चुनरी यात्रा का स्वागत
अग्रकुल महिला समिति-ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अग्रचेतना समिति- प्रीति बिंदल, सुनीता बंसल,सौम्य महिला समिति- वंदना अग्रवाल, साधना गोयल, महिला विकास समिति-कविता मंगल अग्रवाल- अग्रवंश महिला समिति-ललिता बंसल, पूनम अग्रवाल, बेटी है तो कल है-वंदना भूपेंद्र प्रेमी-शर्मा, जायंट्स क्लब तानसेन- जगमोहन अग्रवाल- राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन-सुनील गौतम, दीपक श्रीवास्तव सहित सीता पाणीग्राही उड़ान संस्था आदि प्रमुख रूप में शामिल हैं।
चुनरी यात्रा को तीसरा साल, संदेश- साल की शुरुआत महालक्ष्मी की पूजा से करें
लक्ष्मी चुनरी यात्रा को 1 जनवरी को 3 साल हो जाएंगे। राजेश ऐरन ने बताया कि नए साल की शुरुआत महालक्ष्मी की पूजा से शहर के व्यापारी और अन्य लोग करें, यह संदेश देने के लिए यह यात्रा निकाली जाती है। इस साल यह यात्रा महालक्ष्मी पार्क की परिक्रमा करेगी, इसके बाद सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, पाटनकर बाजार से होते हुए अग्रसेन पार्क दौलतगंज पर समाप्त होगी। कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रा का मार्ग छोटा किया गया है।