अहमदाबाद के लिए कल से चलेगी फ्लाइट, किराया 3511 रुपए
- December 23 2020

अहमदाबाद और ग्वालियर के बीच गुरुवार से हवाई सफर की शुरूआत होगी। अहमदाबाद से गुरुवार को पहली फ्लाइट आएगी। इसके बाद शनिवार और मंगलवार को फ्लाइट ग्वालियर आएगी और जाएगी। स्पाइसजेट ने इस यात्रा का शुरुआती किराया 3511 रुपए निर्धारित किया है। यात्री 1 घंटे 40 मिनट में ग्वालियर से अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 9:25 बजे उड़ान भरेगी और 11 बजे आएगी। ग्वालियर से सुबह 11:30 बजे फ्लाइट चलेगी व दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।