ग्वालियर में किसान सम्मेलन में कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह व सिंधिया ने किसानो को कृषि कानून के लाभ गिनाए

ग्वालियर. कृषि कानून के समर्थन में भाजपा भी खुलकर में आई और किसानों को इसके लाभ गिनाने के लिए किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है। ग्वालियर में किसान सम्मेलन में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्षी दल किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है लेकिन इस प्रयास में वह कभी सफल नहीं होंगे। किसानों के साथ वार्ता में जल्द ही समाधान होगा।
आज भी समर्थन मूल्य पर मुहर लगती है- सिंधिया
दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास केवल नारा नहीं है भाजपा की नीयत भी है। आज भी समर्थन मूल्य पर मुहर लगती है। कृषि कानून को लेकर विपक्ष झूठ के बीच बो रहा है, कृषि कानून पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके, हम बदलेंगे नहीं तो आगे बढ़ेंगे नहीं।
फूलबाग में एलईडी पर रीवा से सीएम शिवराज का प्रसारण किया