भाजपा में पार्षद के लिए 430 दावेदार, कांग्रेस ने हर वार्ड में बनाई समिति

नगर निगम चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण होने के साथ ही राजनीतिक दलों में टिकट का घमासान भी शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस में हर वार्ड से दावेदार सामने आने लगे हैं और संगठन पदाधिकारियों के पास पहुंचकर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। शहर के 66 वार्डों के लिए भाजपा में 400 से ज्यादा दावेदार शहर अध्यक्ष के पास पहुंच चुके हैं। हर वार्ड का पैनल तैयार कर प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा।
भाजपा: रोजाना 2 घंटे में आ रहे दर्जनों लोग, फोन पर भी दावेदारी
शहर अध्यक्ष कमल माखीजानी रोजाना 2 घंटे बैठ रहे हैं और उस दौरान कई लोग उनसे मिलकर अपना बायोडाटा देते हुए दावेदारी जताते हैं। अब तक 430 दावेदार अपने बायोडाटा और आवेदन अध्यक्ष को दे चुके हैं। ये दावेदार अध्यक्ष को चर्चा के दौरान वार्ड के जातिगत समीकरण और खुद की सक्रियता का भी पूरा हिसाब देने में लगे हुए हैं।
कांग्रेस: दक्षिण के 20 वार्ड में बनाए प्रभारी, करेंगे सूची तैयार
इस बार चुनाव में कांग्रेस द्वारा हर वार्ड की समिति बनाई जा रही है। जिसमें 2 ऐसे सदस्य रखे जा रहे, जो कि खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और न उनके परिजन। रविवार को पार्टी ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 20 वार्डों में इन सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। ये सदस्य पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने व अपात्रों के नाम कटवाने का काम करेंगे। मोहल्ला-कॉलोनीवार सूची भी तैयार करेंगे।