एलिवेटेड रोड का काम शुरू, एमएलबी समाधि से ट्रिपल आईटीएम तक सड़क प्रस्तावित, 8 गड्ढ़े हुए, 3 जगह होगी कनेक्टिंग

ग्वालियर. ग्वालियर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का प्रोजेक्ट अब रफ्तार पकड़ चुका है।पीडब्ल्यूडी की सेतु शाखा ने एलिवेटेड रोड की (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के लिए टेंडर भी बुला लिए है जिसमें भोपाल की नक्शाकार कंपनी को तय किया गया है। यहां मैदानी स्तर पर जिस स्वर्ण रेखा नाला पर यह एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है वहां अलग-अलग जगह पर आठ गड्ढे भी कर दिए गए है। नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज के निर्देशन में यहां कंपनी यह काम कर रही है जिसमें गड्ढ़े के दौरान निकलने वाले हर मटेरियल की जांच की जा रही है। 7.3 किमी की प्रस्तावित एलिवेटेड रोड फलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से लेकर ट्रिपल आईटीएम तक प्रस्तावित है इसमें 3 जगह आवागमन कनेक्टिंग दिए जाएंगे।

तीन जगह मिलेगी कनेक्टिंग
सेवा नगर
हजीरा
ठंडी सड़क
स्वर्ण रेखा पर 15 गड्ढ़े कर पिलर बनेंगे

स्वर्ण रेखा नाले पर 14 से 15 गड्ढे किए जाएंगे जिन पर पिलर बनेंगे। 33 मीटर तक के गड्ढे गहराई में किए जा रहे है और औसत गहराई 25 मीटर रखी जाएगी। मौजूदा स्थिति में आठ गड्ढे पूरे कर लिए गए है। नक्शाकार कंपनी की ओर से शहर में अधिकृत की गई एजेंसी यह गड्ढे करने का काम कर रही है। वहीं स्वर्ण रेखा नदी में जो गड्ढ़े किए जा रहे है उनमें गड्ढ़े करते समय अंदर कहीं चटटान या पानी का प्रेश्र तो नहीं है इसका भी ध्यान खास तौर पर रखा जा रहा है। दूसरी ओर अलग तरह से निकलने वाले मटेरियल की टेस्टिंग भी की जा रही है जिससे यह पता चल सके कि भविष्य में किसी मटेरियल के कारण पुल के पिलर को खतरा न पैदा हो।