बार कार्यकारिणी भंग करने की सिफारिश पर आज लगेगी मुहर; स्टेट बार काउंसिल की पहल पर हुई वर्चुअल बैठक

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, ग्वालियर के पदाधिकारियों का आपसी विवाद समाप्त होता दिख रहा है। मंगलवार को हुई मारपीट की घटना के बाद मामला बिगड़ता देख स्टेट बार काउंसिल के चारों सदस्यों की पहल पर वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर एडवोकेट आरडी जैन, वीके सक्सेना, आरके शर्मा, केएन गुप्ता, एनके गुप्ता के साथ ही बार के अन्य पदाधिकारी व तीनों अतिरिक्त महाधिवक्ता मौजूद रहे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने बैठक में कार्यकारिणी भंग करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर वहां मौजूद अधिकांश सदस्यों ने सहमति जताई और स्टेट बार काउंसिल से तदर्थ समिति बनाए जाने की अनुशंसा की। जिस पर आज निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बार के संचालन और आगामी चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के लिए तदर्थ (एडहोक) समिति बनाने पर भी सहमति बनी।

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजेश शुक्ला ने बताया कि पदाधिकारियों के बीच बढ़ रहे विवाद से बार की छवि धूमिल होने से सभी सदस्य व्यथित थे। मामला और न बिगड़े, इसलिए बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्वालियर से स्टेट बार के चारों सदस्यों (जयप्रकाश मिश्रा, प्रेम सिंह भदौरिया, जितेंद्र शर्मा, राजेश शुक्ला) के साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी को समिति का सदस्य बनाने के लिए स्टेट बार काउंसिल से अनुशंसा की गई है। बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी, रोहित मिश्रा, सचिव पवन पाठक, अनुराग शर्मा, विजेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।