लापरवाही है तो न तो मास्क पर सस्ती, बाजारों में लोग भूले सोशल डिस्टेसिंग

ग्वालियर. बाजारों में मास्क नहीं लगाने वालों की भीड के साथ दूसरी बड़ी समस्या सोशल डिस्टेसिंग को लेकर बरती जा रही लापरवाही भी है। यहीं कारण कोरोना संक्रमण के लिये जिम्मेदार है। बाजारों में शादियों की खरीददारी के लियेगोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। लॉकडाउन के दौरान जिन दुकानों के बाहर गोले और रस्सियों की बाउण्ड्रª हुआ करती थी अब वह भी गोल हो गयी है। अब वहां पर भी भीड़ को रोकने के लिये कोई बाधा नहीं है। लोगों के बीच 2 गज की दूरी तो छोड़ो 2 इंज की भी दूरी नहीं है।
68 चालान ही कर पाईं 3 कोविड मोबाइल वैन
शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर बिना मास्क और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए चलाई गई कोविड मोबाइल वैन की कार्रवाई दूसरे दिन ही ठंडी पड़ गई। पहले दिन 142 चालान काटे, लेकिन दूसरे दिन यह संख्या आधे से भी कम रह गई। सोमवार को महज 68 चालान कोविड मोबाइल वैन कर पाईं। लश्कर क्षेत्र की कोविड मोबाइल वैन के स्टाफ ने तो एक भी चालान नहीं काटा। सिर्फ तीन कोविड मोबाइल वैन ने चालान किए। उधर, एसडीएम और उनकी टीमों ने 277 लोगों से 36000 रुपए जुर्माना वसूला।