एक ही दिन की बारिश में 15 ट्रांसफार्मर खराब

हर महीने बिजली कंपनी शहर में मेंटेनेंस और उसके नाम पर बिजली कटौती करती है। लेकिन रविवार दोपहर 2 बजे के बाद से शहर में रातभर जो बारिश हुई है, उसके कारण पूरे शहर की बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई। एक दिन की बारिश ने शहर में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की हकीकत खोलकर रख दी। हालत यह है कि शहर में 100 केवीए से लेकर 200 केवीए के 15 ट्रांसफार्मर फेल हुए और उनको बदलना पड़ा। शहर के कुछ हिस्से ऐसे भी रहे, जिनमें रातभर बिजली गुल रही।

करीब 20 से अधिक फीडर ऐसे रहे, जहां के जंपर और पिन इंसुलेटर पंचर हुए। इनकी वजह से आधे से ज्यादा शहर में रातभर बिजली सप्लाई बाधित रही। बिजली सप्लाई पूरी तरह से पहले की तरह बहाल करने में सोमवार शाम तक का वक्त लगा। उपनगर ग्वालियर में आरामिल, कांचमिल, जती की लाइन, ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 5 ट्रांसफार्मर बदलना पड़े।

इसी तरह मुरार, डीडी नगर, आदित्यपुरम, सहित उपनगर मुरार में काफी जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के फेल होने की खबरें आई। जो फीडर सबसे अधिक प्रभावित हुए, वे हैं मुरार की सीपी कॉलोनी, सुरेश नगर, ठंडी सड़क, शताब्दीपुरम, चंबल कॉलोनी, गोविंदुपरी व महाराजपुरा शामिल हैं।