वैन के गेट से टकराकर गिरे बाइक सवार, बुजुर्ग हाथ जोड़ते रहे और सिपाही लाठी बरसाता रहा

सरवटे बस स्टैंड के पास रविवार दोपहर पुलिस वैन में सवार सिपाही कालीचरण ने अचानक दरवाजा खोल दिया। इतने में बाइक से आ रहे पिता-पुत्र गेट से टकराकर गिर गए। पुलिस की सीनाजोरी देखिए कि अपनी गलती मानने के बजाय, बुजुर्ग ने जब उनसे कहा, तो सिपाही ने लाठी से पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी। गलती ना होने पर भी वे हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, फिर भी सिपाही ने एक ना सुनी। उसने गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश भी की। एक युवती ने अपनी दुकान के सीसीटीवी फुटेज वायरल किए, तो सोमवार को एसपी ने जवान को सस्पेंड कर दिया। बाइक सवारों की पहचान नहीं हो पाई है।

अभद्रता कर भागे थे बाइक सवार

बाइक सवार किसी से अभद्रता कर भागे थे, पीछा कर उन्हें रोकने के लिए ही गेट खोला था। गिरने के बाद भी वे अभद्रता कर रहे थे। इसलिए दो लट्ठ मारे थे।

- कालीचरण, आरोपी सिपाही

सिपाही ने गलती की सस्पेंड किया

वीडियो में प्रथम दृष्टया सिपाही की गलती नजर आ रही है। हालांकि अभी कोई पीड़ित सामने नहीं आया है। खराब आचरण के लिए सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

- हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी