महाराज बाड़े पर मजदूरों में आपस में हुआ विवाद

ग्वालियर. गुरूवार की सुबह महाराज बाड़े पर काम की तलाश में खड़े होने वाले मजदूरों में आपस में विवाद हो गया। काफी देर तक मजदूरों के बीच तनातनी बनी रही और दो मजदूरों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। घटना को लेकर तमाशबीनों की भी भीड़ जुट गई और साथी मजदूरों ने आपस में उलझे मजदूरों को दूर-दूर किया मगर दोनों ने तीन बार एक दूसरे पर हमला बोल दिया।
पुलिस चौकी के पास ही ड्रामा होता रहा
खास बात यह रही कि पुलिस चौकी के पास यह ड्रामा होता रहा। मजदूरों के बीच हंगामे से दुकानदारों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार निर्माणाधीन इमारत पर लेंटर डालने के लिए मजदूरों से बात कर रहा था, इनमें से दो मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई तो मामला बढ़ गया और दोनों के बीच मार-पिटाई शुरू हो गई।