क्या शी जिनपिंग को हो गया कोरोना

नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वास्थ्य का लेकर अटकलें तेज हो गयी है। कुछ रिपोटर््स के अनुसार शी जिनपिंग बीमार पड़ गये है। यही वजह है कि शेन्जेन में कम्युनिस्ट पार्टी के भाषण के बीच उन्हें बार बार तेज खांसी आ रही थी और उन्हें बार-बार बोलने से रूकना पड़ रहा था।
शी जिनपिंग को इतनी खांसी आ रही थी कि मीडिया के सभी कैमरे राष्ट्रपति से दूर हो गये, हालांकि कैमरे पर शी जिनपिंग के खांसने का ऑडियो लगातार रिकॉर्ड होता रहा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह खबर तेजी से फैल रही है कि कहीं शी जिनपिंग कोरोना वायरस की गिरफ्त में ता नहीं आ गये हैं।