चुनावों को प्रभावित करने वालों पर कार्यवाही होगी-वीरा राणा

भोपाल. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की शिकायत को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमति वीरा राणा से मिलकर शिकायत सौंपी। दिग्विजय सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जिन विधानसभाओं में व्यापक रूप से अनियमिततायें हो रहीं उस संबंध में विस्तृत चर्चा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमति वीरा राणा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया है कि वह इन सभी मामलों में तत्काल कार्यवाही करेगी। जो लोग चुनावों को प्रभावित कर रहे हैं।