जयेन्द्रगंज में पारसमणी मॉल के अंदर कंप्यूटर सेंटर में लगी आग

ग्वालियर. जयेंद्रगंज स्थित पारसमणी मॉल के अंदर पोरवाल कंप्यूटर सेंटर में देर रात आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए 3 गाड़ी पानी लगा। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चला है, आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।
सोमवार रात पोरवाल कंप्यूटर सेंटर के संचालक मंगल कर घर चले गए थे। इसी बीच एक कर्मचारी का सामान दुकान में रह जाने के कारण वह वापस आए। दुकान का शटर उठाते ही धुंआ व आग की लपटें निकलने लगीं। दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर आसपास की दुकानों को बचाया। चौकीदार का कहना है कि घटन से पहले दुकान में आग लगने का उसे पता नहीं चला।