15 अक्टूबर से स्कूल पूरे नहीं खुलेंगे सिर्फ 2 घंटे का सत्र ही लगेगा

भोपाल. 15 अक्टूबर से लागू हो रहे अनलॉक-5.0 के तहत सरकारी व निजी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए दो घंटे की अवधि का सिर्फ मार्गदर्शन सत्र ही चलेगा। शहर के सभी सरकारी एवं ज्यादातर निजी स्कूलों के संचालकों ने इस मामले में अपना रूख साफ कर दिया है और उनका यह तर्क है कि इस बारे में शासन के निर्देशों का इंतजार है। अभी कोरोना पीक पर है इसलिए जोखिम नहीं लिया जा सकता।

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना का कहना है कि जब तक अनलॉक-5.0 को लेकर शासन के स्पष्ट निर्देश नहीं मिलते तब तक स्कूलों में दो घंटे की अवधि का मार्गदर्शन सत्र ही जारी रहेगा। इसमें भी पहले से जारी एसओपी का पूरा पालन किया जा रहा है। इधर एसोसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स के उपाध्यक्ष विनीराज मोदी, सदस्य बीएस यादव, सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. आशीष चटर्जी का तर्क है कि इस बारे में अब तक राज्य शासन के कोई निर्देश नहीं मिले है। अभी एसओपी के तह मापदंडों के आधार पर स्कूलों में दो घंटे का डाउट क्लीयरिंग सेशन ही जारी रहेगा।

यह व्यवस्था है अभी

एक हफ्ते में 2 या 3 बार कक्षावार विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। जिन विषयों को लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाई आ रही है उन्हीं विषयों के शिक्षक स्कूल पहुंच रहे है। अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही स्टूडेंट्स को स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है।