उपचुनाव में नए प्रत्याशी की मांग को लेकर टिकट के दावेदारों ने सीएम हाउस घेरा

भोपाल. मध्य प्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को लेकर हंगामा हो गया है। यहां पर 2018 में हारे भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण सिंह पवार का विरोध किया जा रहा है। इसी वजह से शनिवार को टिकट के दावेदारों के सैकड़ों समर्थकों ने ब्यावरा से आकर विधानसभा का घेराव किया। वह मुख्यमत्री हाउस के गेट पर धरने पर बैठ गए और नए प्रत्याशी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपने हाथों में पोस्टर और तख्तियां ले रखीं है और उसमें लिख है- ब्यावरा मांगे नया चेहरा।
इससे पहले शुक्रवार को सीएम के काफिले को 5 किमी के अंदर दो बार रोकने वाले ब्यावरा के टिकट के दावेदारों के सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा कैंडिडेट बदलने की मांग को लेकर सीएम हाउसे पर प्रदर्शन किया। ब्यावरा गए सीएम शिवराज को दिखाए थे झंडे और कहा था कि हमें भाजपा से नया प्रत्याशी चाहिए। इस पर सीएम शिवराज सिंह ने काफिले को 5 किलोमीटर के अंदर दो बार रोक दिया था। इससे नाराज शिवराज बोले ये कल्चर बंद करो, भाजपा में ऐसे तमाशे से टिकट नहीं मिलता है।
आज भोपाल में प्रदर्शन किया
ब्यावरा के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे सीएम हाउस के बाहर भाजपा के कैडिडेट घोषित होने के पहले संभावित प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। वह 2018 में हारे नारायण सिंह पवार का विरोध कर रहे है। 2018 के चुनाव में हार गए थे नारायण पवार। ब्यावरा में कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद सीट खाली हुई हैं।