बिहार: पति को रात में जाने से बहुत रोका, सुबह मिली मौत की खबर

बिहार के मधेपुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी की लाख कोशिशों के बाद भी पति रात में गाड़ी पर जाने से नहीं रुका तो सुबह पत्नी को उसकी मौत की खबर मिली. युवक की लाश मधेपुरा जिले के कुमार खंड प्रखंड के रानीपट्टी पुल के पास मिली. पत्नी ने उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
दरअसल, मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के सरहदगति गांव के रहने वाले नीतीश कुमार का शव शुक्रवार सुबह रानीपट्टी पुल के पास पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक की शिनाख्त कर ली, जिसके बाद उसकी पत्नी को सूचना दे दी गई.
मौके पर रोती बिलखती पहुंची पत्नी ने जब नीतीश के शव को देखा, तो उसके होश उड़ गए. मृतक नीतीश कुमार की पत्नी ने बताया कि पति उसे लेकर अपनी नानी के गांव आए थे. पति के साथ उनके दो साथी भी थे. नानी को इलाज कराने के लिए सहरसा में चिकित्सक के यहां लेकर गए, जहां से देर रात लौटे. इसके बाद खाना खाया. रात में उनके दो अन्य साथियों ने घर जाने की जिद की. पत्नी ने मना किया, लेकिन नीतीश कुमार नहीं माने.
शुक्रवार सुबह पत्नी को पति का शव रानीपट्टी पुल पर पड़ा होने की सूचना मिली. नीतीश कुमार की गाड़ी भी नहर में पड़ी मिली. पत्नी ने पति के दो साथियों का नाम नौलखी निवासी अमित कुमार और खुर्दा निवासी कुंदन दास बताया है.
पत्नी ने पति के दोनों साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच एस डीपीओ अजय नारायण यादव कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.