उपचुनाव को लेकर एसपी अमित सांघी ने अफसरों को एक्शन मोड में आने को कहा, एक भी गुंडा बाहर न दिखे

ग्वालियर. जिले की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अफसरों को एक्शन मोड में आने के लिए कहा है। एसपी अमित सांघी ने क्राइम समीक्षा बैठक में पुलिस अफसरों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक भी गुंडा, बदमाश बाहर न दिखे। वारंटियों, निगरानीशुदा बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा जाए। थानों में हथियार जमा की प्रक्रिया पर सख्ती से काम किया जाए। बैठक में एएसपी पंकज पाण्डे, सत्येन्द्र सिंह तोमर, सुमन सिंह गुर्जर के साथ ही सभी सीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे साथ ही एसपी ने कहा कि आचार संहिता चाहे कुछ दिन बाद लगनी हो पर आप सभी चुनावी मोड पर आ जाओ।

नशा सामग्री की तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाए

शराब, स्मैक, गांजा व अन्य नशा सामग्री की तस्करी करने वालों की सूची बनाकर उन पर अंकुश लगाए। इसके अलावा हथियारों की तस्करी पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई करते रहें। जिले की सीमा में किसी भी हालत में यह तस्कर सक्रिय न रह पाएं।

पीडि़तों के मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की बात कही

एसपी अमित सांघी ने बैठक में थाना आने वाले पीडि़तों और उनके मामले में सुनवाई पर गंभीरता से कार्रवाई करने की बात कही है। साफ शब्दों में कहा है कि लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।