श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया सुन्दरकांड का पाठ

अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर इंदौर में शंखनाद के साथ सनातन धर्म का प्रतीक भगवा ध्वज फहराया। रामनाम धुन के बाद उनके निवास पर सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के दौरान कोविड-19 के बचाव के लिये जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।

इससे पूर्व सुश्री ठाकुर द्वारा महू विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार परिवारों को हनुमान चालीसा उपलब्ध करवाई गई। हनुमान चालीसा का पाठ प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक किया गया।