इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा? दावाः विपक्षी चार एमएलए बीजेपी के संपर्क में

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएम बीएस येदियुरप्पा अभी भी बहुमत साबित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। इसी बीच कुछ विशेषज्ञों की माने तो बहुमत न मिलने को देख येदियुरप्पा इस्तीफा दे सकते है। वहीं बीजेपी सूत्रों का दावा है कि जेडीएस और कांग्रेस के चार विधायक बीजेपी के संपर्क में है।
शनिवार 19 मई को शाम चार बजे सीएम बीएस येदियुरप्पा को कर्नाटक में बहुमत साबित करना है। परंतु विशेषज्ञों की मानें तो अगर सीएम बीएस येदियुरप्पा को लगा कि वह बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे तो वह इस्तीफा भी दे सकते है। इसके बाद विपक्षी पार्टी को सरकार बनाने और बहुमत साबित करने के लिए मौका मिलेगा। इसी बीच बीजेपी दोनों पार्टियों में सेंध लगा सकती है। या फिर राष्ट्रपति शासन लगवा सकती है। परंतु इन सब अटकलों के बीच बीजेपी सूत्रों का दावा है कि जेडीएस और कांग्रेस के चार विधायक उनके संपर्क है। वहीं कांग्रेस अभी भी सभी विधायकों के साथ की बात कर रही है।