इंदौर: 2.95 करोड़ के साथ पाकिस्तानी गिरफ्तार, अवैध रूप से बेच रहा था पान-मसाला

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अवैध रूप से पान-मसाला और तंबाकू बेचने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वह शहर में अवैध रूप से कारोबार कर रहा था. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ने पान-मसाला और तंबाकू के साथ इस पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है, जिसके पास से लाखों कैश के साथ 2.95 करोड़ के सामान जब्त किए गए.
- अवैध पान-मसाला और तंबाकू के साथ पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
- 66.47 लाख रुपये नकद और 2.25 करोड़ के सामान जब्त किए गए
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस की भोपाल इकाई को कुछ दिन पहले एक सूचना मिली थी कि इंदौर के कई जगहों पर नॉन-टैक्स भारी मात्रा में पान-मसाला और तंबाकू को छिपाकर रखा गया है, जो अवैध तरीके से बेचा जा रहा है.
इस जानकारी के आधार पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ने पांच गोदामों पर तलाशी अभियान चलाया और आरोपी के इंदौर स्थित आवास पर छानबीन की. इस दौरान गोदाम में रखे पान-मसाला और तंबाकू का बेहिसाब स्टॉक पाया गया, जिसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य पड़ोसी राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था.
2.25 करोड़ का पान-मसाला और तंबाकू जब्त
तलाशी के दौरान 2.25 करोड़ रुपये के पान-मसाला और तंबाकू जब्त किए गए. वहीं आरोपी के आवास से 66.47 लाख रुपये बरामद किए गए. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आरोपी एक पाकिस्तानी नागरिक है और लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां रह रहा था. DGGI ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि बरामद नकद 66.47 लाख रुपये जीएसटी भुगतान के बिना पान-मसाला और तंबाकू की बिक्री का था.
अभियुक्त पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर इंदौर में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कोर्ट में पेश किया गया. उसे 17 जून तक के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.