यूपी के नेता सम्हालेंगे इस बार एमपी की कमान

यूपी के भाजपाई नेता इस बार मध्यप्रदेश में आगामी नवंबर माह में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की कमान सम्हालेंगे। इसके लिए यूपी के भाजपा संगठन व सरकार के लोगों को एमपी में जमाबडा होगा। अभी से यूपी के नेताओं व सरकार के लोगों ने एमपी में अपनी आमद देनी शुरू कर दी है, और कार्यकर्ताओं से भी परिचय बढाना शुरू कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि यूपी के विधानसभा चुनाव गत वर्ष ही संपन्न हो चुके हैं और एमपी विधानसभा इस वर्ष संपन्न होंगे। अत: व्यवस्था सम्हालने व सहयोग करने खाली बैठे यूपी नेताओं को एमपी भेजने की भाजपा आलाकमान की प्लानिंग है। क्योंकि यूपी और एमपी में भाषा ,खानपान , व्यवहार व आपसी संबंध रिश्तेदारी भी बहुत है। आज एमपी में ग्राम पंचायतों के अभियान में यूपी के नेताओं व सरकार में बैठे लोगों की आमद से इसकी शुरूआत हो गई है।वैसे इस बार अमित शाह ने यूपी के नेताओं को इसी के मददेनजर कर्नाटक चुनाव में भी विभिन्न स्थानों पर लगाया था। स्वयं यूपी के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम खंडेलवाल भी फौज फांटा लेकर कर्नाटक में जमे थे।