पीडब्ल्यूडी घोटाला: एसीबी ने केजरीवाल के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली । दिल्ली के कथित पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले में ऐंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने केजरीवाल की पत्नी के भांजे (बहन के पुत्र) विनय बंसल को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है।
बता दें कि केजरीवाल के साढ़ू (विनय बंसल के पिता) का नाम भी इस घोटाले में था, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। विनय बंसल अपने पिता सुरेंद्र बंसल की कंपनी रेनू कंस्ट्रक्शन में पार्टनर थे। रेनू कंस्ट्रक्शन पर आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने रोड और सीवर से संबंधित कामों के लिए कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट दिया और कंपनी ने गबन किया।
इस मामले में एसीबी ने तीन एफआईआर दर्ज की थी। जिनमें से एक सुरेंद्र बंसल की कंपनी के खिलाफ थी। एसीबी ने पिछले साल 9 मई को कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

रोड ऐंटी-करप्शन ऑर्गनाइजेशन के फाउंडर राहुल शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सत्येंद्र जैन अपने पद का गलत इस्तेमाल कर बंसल को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में मदद की। हालांकि केजरीवाल और जैन का नाम एफआईआर में नहीं है। यह भी आरोप लगाया गया कि बंसल की कंपनी ने काम पूरा किए बगैर पीडब्ल्यूडी को गलत बिल भेजे थे।

आरोप है कि केजरीवाल के साढू की कंपनी ने रोड और सीवर के ठेकों में अनियमितता की और फर्जी बिल लगाकर सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाया।