ज्योतिरादित्य का प्रदेश डेरा 11 से, महाकाल से लेंगे आर्शीवाद

अब गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरा ध्यान प्रदेश में केन्द्रित करेंगे। उनका 6 दिन का प्रदेश दौरा 11 से शुरू होगा। सबसे पहले वह महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाकर विजयश्री का आर्शीवाद लेंगे। इसके बाद चुनावी रैलियां शुरू होगी।
कनार्टक के रण से फ्री होकर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रदेश कैंप पर रहेंगे। अब बड़े-बड़े दौरे उनके लगातार प्रदेश के बनेंगे। वह अपना चुनावी बिगुल महाकाल की नगरी उज्जैन से फूंक रहे है। चुनावी अभियान समिति प्रमुख का कार्यभार सम्हालने के बाद वह अब सबसे पहले भगवान महाकाल का आर्शीवाद 11 मई को लेंगे। भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 12 को साँवेर में जनाक्रोश रैली को संबोधित करने के बाद इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर 13 को धार जिले की गंधवानी, सरदारपुर, बदनावर विधानसभाओ में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 14 को चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष का गुना में दौरा है। 15 और 16 को वह इंदौर और भोपाल में रहेंगे।