माने या न माने, लेकिन दो डिप्टी सीएम मप्र में शीघ्र

आप माने या न माने, लेकिन जल्दी ही मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम आ रहे हैं। पार्टी आलाकमान में इस पर फाइनल निर्णय हो चुका है और प्रदेश अध्यक्ष पद पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह की नियुक्ति के बाद बढ़े मनमुटाव के बाद दो डिप्टी सीएम का फार्मूला सामने आया है।
बताया जाता है कि 2018 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पार्टी आलाकमान कोई भी रिस्क नहीं उठाना चाहता है, इसी कारण प्रदेश के दो महत्वपूर्ण संभागों में से दो डिप्टी सीएम बनाये जायेंगे। इसमें एक अभी वर्तमान सरकार में वरिष्ठ मंत्री है और एक वरिष्ठ मंत्री रह चुके है। ज्ञांतव्य है कि दोनों नेताओं का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए फाइनल तौर पर चला था, लेकिन ऐनवक्त पर राकेश सिंह का नाम सीएम खेमे से लाया गया था। लेकिन प्रदेश में पार्टी की वर्तमान स्थिति और कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए इन दो चर्चित नेताओं की एन्ट्री संभवतः डिप्टी सीएम के तौर पर कराई जा रही हैं।