MP: भोपाल में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान ने खुद को मारी गोली

भोपाल के नीलबड़ चौराहे पर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली. गोली उसके कंधे में लगी. जवान की हालत गंभीर है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • रातीबड़ थाने में तैनात था पुलिस जवान
  • कंधे में लगी गोली, डीआईजी मिलने पहुंचे

रातीबड़ थाने में तैनात सिपाही चेतन ठाकुर ने खुद को सरकारी पिस्तौल से गोली मारी. घटना के बाद डीआईजी इरशाद वली भी अस्पताल पहुंचे और सिपाही का हालचाल जाना. शुरुआती जांच में सिपाही का पारिवारिक तनाव में होना बताया गया है.

गोली मारने से पहले और बाद में स्थानीय लोगों ने सिपाही का वीडियो भी बनाया है. सिपाही फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है और उसके ठीक होने के बाद बयान लिए जाएंगे तभी पता चलेगा कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना व्यापक असर दिखा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,815 पहुंच गई है. जबकि 353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.