PM मोदी बोले- भारत में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

कोरोना के खिलाफ जंग में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की मियाद आज पूरी होने वाली है. सवाल उठता है अब आगे क्या? लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या कुछ तब्दीलियों के साथ कोरोना से जंग जारी रहेगी. इन सारे सवालों का जवाब अब से कुछ देर बाद मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करह रहे हैं. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.

  • देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • लॉकडाउन बढ़ाने का कर सकते हैं औपचारिक ऐलान
  • जान के साथ जहान की कवायद में जुटी है सरकार
  • पीएम कर रहे हैं कोरोना पर आगे की रणनीति का ऐलान

20 दिन में 18 गुना बढ़े केस

24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब देश में कोरोना ने पांव पसारना बस शुरू ही किया था. 24 मार्च को देश में कोरोना के कुल केस सिर्फ 519 थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई थी, जबकि केरल के तीन लोग ठीक हो गए थे. 20 दिन बाद 13 अप्रैल को देश भर में कोरोना के 9352 पॉजिटिव केस हो गए हैं, इनमें से 324 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 980 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
 
इन प्रदेशों ने बढ़ाया लॉकडाउन
 
बीते दिनों एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत करीब 10 मुख्यमंत्रियों ने लॉक डाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था. इतना ही नहीं छह राज्य ऐसे हैं, जहां लॉक डाउन की मियाद बढ़ा दी गई हैं. इनमें सबसे पहले ओडिशा ने 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया, फिर पंजाब दूसरे नंबर पर आता है जिसने 1 मई, महाराष्ट्र ने 30 अप्रैल, तेलंगाना ने 30 अप्रैल, राजस्थान ने 30 अप्रैल, कर्नाटक ने दो हफ्ते, पश्चिम बंगाल ने तीस अप्रैल और तमिलनाडु ने 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात की है.
 
तेजी से बढ़ रहे मामले
 
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 9352 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 324 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं . कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉक डाउन पूरी तरह हटने के आसार दिख नहीं रहे, लेकिन कल के बाद क्या-क्या होगा? इसका ऐलान करके के लिए मंगलवार सुबह दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से रूबरू होंगे.