शेयर बाजार पर कोरोना का कहर: सेंसेक्स 1008 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान में

कोरोना के कहर की वजह से शेयर बाजार से लेकर कच्चा तेल तक सबमें गिरावट जारी है. सोमवार को एशियाई शेयर बाजार और कच्चा तेल टूटे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अंक 590 की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,385.95 पर खुला.

  • शेयर बाजारों पर जारी है कोरोना का कहर
  • सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को भी गिरावट
  • एशियाई बाजार भी गिरे, कच्चा तेल टूटा

थोड़ी ही देर में सेंसेक्स करीब 1008 अंकों की गिरावट के साथ 28,807 पर पहुंच गया. इसी तरह ​निफ्टी करीब 270 अंकों की गिरावट के साथ 8,333.60 पर पहुंच गया.

गिरने वाले प्रमुख शेयर

करीब 225 शेयरों में तेजी और 670 में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और वेदांता शामिल रहे.

रुपये में भी आई गिरावट

सोमवार को रुपया भी शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 33 पैसा टूटकर 75.18 पर पहुंच गया. निवेशकों में यह आशंका बनी है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों के लॉकडाउन अभी लंबा खिंच सकता है और इसकी वजह से अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो सकता है.

​एशियाई बाजार से लेकर कच्चे तेल तक, सब टूटे

जापान के निक्केई में 3.2 फीसदी, दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखी गई. सउदी अरब और रूस के बीच प्राइस वॉर मेंं किसी तरह की नरमी का संकेत न मिलने की वजह से कच्चे तेल का लुढ़कना जारी है. ब्रेंट क्रूड सोमवार को 1.56 डॉलर टूटकर प्रति बैरल 23.37 डॉलर तक पहुंच गया, जबकि यूएस क्रूड का रेट 1.12 डॉलर प्रति बैरल टूटकर 20.39 डॉलर पहुंच गया.